दावथ पुलिस ने मलियाबाग से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की मध्य रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर मैंने थाने के एस आई अजीत सिंह , गौतम हरिजन और पुलिस बल के जवानों के साथ मलियाबाग चौक स्थित एन एच 120 पर टी वी एस बाईक एजेंसी के पास खड़ा एक बारह चक्का ट्रक वाहन संख्या jH12c 927