सड़कों पर वकील एकजुट होकर हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे थे। यह तस्वीर उस पल की है जब वकील BJP के LG साहब के उस फ़रमान का विरोध कर रहे थे, जिसमें पुलिस अधिकारियों को बिना अदालत में आए थानों से गवाही देने की अनुमति दी गई। वकीलों का कहना है कि यह फ़रमान न्याय व्यवस्था के खिलाफ है और इससे अदालत की कार्यवाही प्रभावित होगी।