गुना जिला न्यायालय में 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत लगी। जिसमें टूटे परिवार जुड़े वैवाहिक रिश्तों में फिर से मिठास आई। परिवार कुटुंब न्यायालय न्यायाधीश दिनेश प्रसाद मिश्र ने बताया, पारिवारिक कुल 65 मामले रखे, 45 का समझौता हुआ। पति-पत्नी ने भावनाओ को व्यक्त किया। आपसी सहमति से विवाद सुलझाए। दूर रह रहे दंपतियों ने माला पहनकर एक दूजे के साथ रहने का वादा किया।