बड़हिया कृष्णा चौक शुक्रवार रात 11 बजे से शव रखकर मृतक के परिजनों ने पटना मुंगेर लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया है। जो शनिवार 8 बजे खबर लिखे जाने तक जाम है।बता दें कि खुशबू पुस्तक भंडार के संचालक शत्रुघ्न साह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।तभी गैस गोदाम के पास घात लगाए अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी।गोली पीठ के ऊपरी हिस्से में लगी और मौत हो गई।