अवैध थार सफारी से हुई युवक की मौत को लेकर थाने पर शव रखकर चल रहा धरना आखिरकार समझौते के साथ समाप्त हो गया। करीब तीन घंटे तक चले तनावपूर्ण माहौल के बाद प्रशासन और सर्व समाज के बीच सहमति बनी। मृतक परिवार की प्रमुख मांगों पर सकारात्मक आश्वासन मिला। प्रशासन ने अवैध थार जीप सफारी पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया और मुआवजे पर भी सहमति जताई।