बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहारबरवा स्थित चन्द्रावती क्लिनिक में इलाजरत टुंडी थाना क्षेत्र के केशका पंचायत अंतर्गत करमाटांड़ निवासी सनाउल अंसारी की 25 वर्षीय पत्नी रजिया परविन की हो बच्चा समेत मौत हो गई । सनाउल अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहा गर्भधारण के समय से ही इसी अस्पताल में इलाज चल रहा था। प्रशव पीड़ा के दौरान मंगलवार को सुबह दस बजे चन्द्रावती क्लिनिक....