पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस ईद ए मिलादुनबी के अवसर पर शुक्रवार की दोपहर दो बजे से मढ़ौरा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में धूमधाम से जुलूस निकाला गया । इस दौरान प्रखंड के मिर्जापुर ,धेनुकी, पोझी ,बिक्रमपुर, नारायणचक ,ओल्हनपुर समेत मढ़ौरा बाजार आदि शहरी व गांवों में कई जगह जुलूस निकाला गया और सभी नारा में अमन व आपसी भाईचारा का संदेश दे रहे थे।