कई दशकों से लंबित चल रहे मुकदमों में पेश न होने वाले गैरजमानती वारंट के 8 अभियुक्तों को सैदपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहाँ से उन्हें संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। उक्त सभी वारंटी विभिन्न मामलों में दर्ज मुकदमों में लंबे समय से पेशी पर जाने से बच रहे थे।