शनिवार की शाम 5 बजे वोटर अधिकार यात्रा अंबेडकर चौक पहुंचा। इस यात्रा को लेकर बड़ी संख्या में महागठबंधन से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के अंबेडकर चौक पहुंचते ही मौजूद लोग उनके नाम के नारे लगाने लगे। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोगों से मुलाकात भी किया। जहां थोड़ी देर रुक कर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया।