थाना इनायतनगर के तरौली स्थित देव विद्यालय इण्टर कालेज के एक प्रवक्ता ने थाना में शिकायत किया कि, अनुशासन हीनता के कारण मैंने एक छात्र को डांट दिया था। स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब घर जाने लगा, रास्ते में छात्र एक अन्य व्यक्ति के साथ मेरी गाड़ी पर ईंट से मारने लगा जिससे गाड़ी का सीसा टूट गया। गाड़ी से उतरने के बाद छात्र गाली व जान से मारने की धमकी दिया।