हिमाचल की असली पनौती मौजूदा सुक्खू सरकार है, आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस सरकार ने संस्थान बंद कर दिए, आपदाओं से निपटने में नाकाम रही और जनता को सड़कों पर फंसा कर छोड़ दिया,चक्षु ने नेगी की भाषा को असभ्य बताते हुए कहा कि जनता अब काले झंडे नहीं, बल्कि जूते दिखाएगी,पूर्व मुख्यमंत्री को पनौती कहना कांग्रेस नेताओं की घटिया मानसिकता दर्शाता है।