भरथना कस्बे के बालूगंज मोहल्ले में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में एक तेज रफ़्तार कार नशे में धुत चालक की लापरवाही के चलते अनियंत्रित होकर एक मकान में घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार मकान से टकराते ही पलट गई। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल जाने से चालक बाल बाल बच गया।स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद चालक को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।