तहसील अधिवक्ता भवन के प्रथम तल पर बने बेल्थरारोड तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष का चेंबर पिछले डेढ़ वर्ष से बदहाल है। अध्यक्ष चेंबर में धूल भरा है और कुर्सियां तक खराब हो गई हैं। जिस पर गहरा दुख जताते हुए पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान एल्डर्स कमेटी सदस्य सरफराज अहमद ने वर्तमान अध्यक्ष से इसका देखरेख करने और इसे इस्तमाल में लाने की मांग किया है।