सतना रेलवे स्टेशन में मंगलवार को भारतीय सेना में ऑफिसर की ट्रेंनिंग पूरी करके अपने शहर लौटीं शिवानी झा का परिजन व मित्रगणों साथियों ने ढोल नगाड़ा पुष्मालाओ के साथ स्वागत किया,शिवानी झा ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी गया बिहार से अपनी शिक्षा पूर्णकर भारतीय सेवा में लेफ्टिनेंट के पद मे स्थापित हुई,जिसमे सर्व समाज के लोगो ने सतना की बेटी शिवानी का स्वागत किया