शनिवार को 5 बजे नौतनवा क्षेत्र के सुंडी व कस्बा नौतनवा में तस्करी के उद्देश्य से खाद भंडारित करने वाले तीन व्यक्तियों के विरुद्ध कृषि विभाग की ओर से नौतनवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि सुंडी निवासी मिथलेश यादव एवं हरिकेश यादव तथा एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।