भोपाल में nsui ने की पत्रकारवार्ता MP के निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में NRI कोटे से करोड़ों का घोटाला का किया खुलासा। आपको बता दें कि nsui ने पत्रकारवार्ता में कहा कि कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया में जानबूझकर गड़बड़ी की जाती है। निजी कॉलेज मोटी रकम लेकर छात्रों को फर्जी एनआरआई सर्टिफिकेट उपलब्ध कराते हैं।