बैगा के मंत्र से इंसान बन जाते हैं सांप! दूध-लाई का लगता है भोग, इस गांव में नागपंचमी पर होती है अनोखी 'नगमत' पूजा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गिधौरी गांव में नागपंचमी का पर्व एक खास और अनोखी परंपरा नगमत पूजा के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर पूरे गांव में पर्व का उत्साह दिखाई देता है. गिधौरी गांव में दिनभर विधि-विधान से पूजा-पाठ होती है और इसके बाद शाम को ग