शनिवार रात करीव 9 बजे टिल्लू गांव में पोली देवी का रिहायशी मकान गिर गया। मकान गिरने के कारण पोली देवी और उसकी दो बेटियां मलवे में दब गई। तीनों को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मलबे से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल रात दस बजे टिल्लू गांव पहंचे पीड़ित परिवार का कुशल क्षेम जाना और उन्हें ढांढस बंधाया।