हसनबाजार थाना क्षेत्र के रमसीडीह गांव में उसे वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब घर का दीवार गिरने से दबाकर 15 वर्षीय छात्र रीमा कुमारी की मौत हो गई वहीं बहन संध्या कुमारी और भागना सागर कुमार घायल हो गया घायल बहन और भगिना को निजी क्लिक में कराया गया इलाज वहीं मृतक रीमा कुमारी को परिजनों द्वारा आरा सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम।