करौली शहर के लोगों ने जिला कलेक्टर को मंगलवार दोपहर 3:00 बजे ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सरकार द्वारा स्वीकृत NH-23 बाइपास निर्माण का विरोध किया है।बाईपास सू मंडरायल रोड स्थित गौतम बुद्ध नगर, मां वैष्णो नगर, दुर्गशी घटा और सहारियान का पुरा सहित कई कॉलोनियों के लोग प्रभावित होंगे।वर्तमान सर्वे के अनुसार बाइपास रोड आबादी क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।