पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर गुजरपाड़ा के ग्रामीणों के द्वारा कार्यवाही करने के संबंध में आज मंगलवार दोपहर 1 बजे के लगभग ज्ञापन कर मांग की है और ज्ञापन में कहा कि मैं प्रार्थी प्राक मईडा का पुत्र सुमित मईडा ग्राम गुर्जरपाड़ा बिरमावल में निवास करता है। धन्ना पिता मदन निवासी माताजी और इसके साथी ने सातरूण्डा माताजी पर आंतक मचा रखा है। मेरा पुत्र सुमित मईडा व इसके।