दरअसल तिलहर थाना क्षेत्र में बाइक की टक्कर लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना खैरपुर रोड स्थित मंसूरपुर गोटिया के पास की है। बताया जा रहा है कि मंसूरपुर गोटिया गांव की रहने वाली महिला मीना किसी काम को लेकर तिलहर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।