डलहौजी विधायक डीएस ठाकुर ने आज मंगलवार को शाम पांच बजे प्रेस नोट जारी कर मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा एक अधिकारी से मारपीट करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण व निदंनीय है, बल्कि यह सरकार की छवि को भी नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य है । डीएस ठाकुर ने कहा कि यह घटना शासन व्यवस्था और प्रशासनिक मर्यादाओं के खिलाफ है।