शनिवार को गणेश विसर्जन का मौका था, कौशांबी के मुख्यालय मंझनपुर के साथ करारी भरवारी तथा अन्य जगहों में प्रतिमाएं विसर्जित की गई है।जुलूस के रूप में महिला पुरुष सड़क पर नाचते थिरकते नजर आए हैं।जिले में चिह्नित किए गए तीन दर्जन तालाबों में 70 से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की गई है।भक्तों ने स्थापित की गई प्रतिमाओं को जुलूस के रूप में उठाकर विसर्जन किया है।