रविवार दोपहर तीन बजे से कझामुमो रांची जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम की अध्यक्षता मे चान्हो प्रखंड समिति के गठन को लेकर एक बैठक टांगर पंचायत भवन मे संपन्न हुई। इस दौरान चान्हो प्रखंड कमेटी को विस्तार करते हुए अध्यक्ष मकबूल अहमद आजाद और सचिव पुनीत कुजूर उपाध्यक्ष इमरान अंसारी और रमेश राजा को बनाया गया। इस बैठक मे मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक...