खबर बीकापुर थाना क्षेत्र के खजुरहट की है । शनिवार की सुबह बाजार के पास पेट्रोल पंप के निकट दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है । ताजपुर मजरा ढेसरा निवासी राम जियावन उम्र लगभग 70 वर्ष साइकिल पर दूध रखकर बीकापुर आते समय विपरीत दिशा से आ रही चारपहिया वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी घटनास्थल पर गंभीर रुप से घायल गए । CHC बीकापुर के चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है।