कुरुक्षेत्र जिले के गांव झांसा में मारकण्डा नदी उफान पर बह रही है।मारकण्डा नदी के पुराने पुल झझर हालात में है। जिसको प्रसाशन ने पक्की दीवार करके बंद कर दिया है।और मारकण्डा नदी के पास 24 घण्टे के लिए पुलिस प्रशासन भी तैनात कर दिया गया है। वही मारकण्डा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रसाशन ने SYL नहर में पानी छोड़ दिया है।अभी फिलहाल बारिश नही है।