मैकलोडगंज में स्थित दलाई लामा निवास में परम पावन दलाई लामा ने भारत और तिब्बत संबंधों पर आयोजित एक विशेष सम्मेलन में शिरकत की,इस अवसर पर तिब्बत और हिमालयी क्षेत्र से जुड़े कई प्रमुख इतिहासकार और शोधकर्ता उपस्थित रहे,दलाई लामा ने उनसे मुलाक़ात कर उनके कार्यों की सराहना की और भविष्य में भारत तिब्बत संबंधों को और सुदृढ़ बनाने पर बल दिया।