एसपी आफिस में मंगलवार दोपहर 2 बजे उस वक्त हंगामे की स्तिथि बन गई जब रांझी से प्रीति वंशकार अपने पति द्वारा दूसरी शादी किये जाने की शिकायत एसपी से करने पहुचीं।इस दौरान महिला का पतीं अभिषेक वंशकार अपनी दूसरी बीवी को लेकर एसपी आफिस पहुँचा।वही दोनो महिलाओ की इस दौरान कहा सुनी हो गई और जमकर मारपीट होने लगी।वही पुलिस ने दोनो को अलग किया और शिकायत दर्ज की।