फतेहपुर जनपद के जोनिहा चौकी के फरीदपुर निवासी युवक कैलाश की सड़क दुर्घटना में शनिवार को मौत हो गई थी। दुर्घटना में कैलाश के रिश्तेदार कामता निवासी दूलापुर की भी मौत हुई थी। इसी दुर्घटना में कैलाश के पिता पुत्तन गंभीर घायल हुए थे। जिनका इलाज चल रहा है। सोमवार को दिन में 11 बजे युवक कैलाश के शव का अंतिम संस्कार फरीदपुर में हुआ। सपा नेता दयालू आदि मौजूद रहे।