रजौन: प्रखंड क्षेत्र के सहायक थाना अंतर्गत नवादा बाजार निवासी स्व.शंकर साह व मीरा देवी के कनिष्ठ सुपुत्र राजेश साह उर्फ राजा साह (35) की बुधवार की रात को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा थाना के जुबलीपुरा मोहल्ले में रेहड़ी पर पकौड़ा की दुकान बंद कर घर के समीप दो से तीन आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.