राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर द्वारा कंप्यूटर सिस्टम से ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के उपरांत समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वीयू, सीयू व वीवीपैट मशीनों की विधानसभा बार सूची भी उपलब्ध कराई गई। आयोग की मंशा के निष्पक्ष चुनाव का भरोसा जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया।