जनपद में बर्ड फ्लू की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। शनिवार को सीडीओ रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद सीडीओ ने पशुपालन विभाग के केंद्रीय औषधि भंडार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने औषधि भंडार में उपलब्ध समस्त औषधियों एवं अभिलेखों का परीक्षण किया।