खारुन नदी के एनिकट के पानी में लापता युवक का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है हालांकि गोताखोर उसकी तलाश कर रहे है आपको बता दे कि शनिवार की दोपहर 3:00 बजे यह मामला भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम निपानी स्थित खारुन नदी के एनिकट से सामने आया था जब युवक सोहन निषाद के बह जाने की खबर फैली थी