आंवला कोतवाली में स्थित पारिवारिक मध्यस्थता केंद्र ने बुधवार को सुबह 11 बजे एक और उपलब्धि हासिल की है। केंद्र के सलाहकारों ने एक दिन में तीन बिखरे हुए परिवारों को फिर से जोड़ने में सफलता पाई है।परामर्श केंद्र में जय गोविन्द सिंह की अध्यक्षता में सलाहकारों की टीम ने यह सफलता हासिल की।