बैरिया थाना क्षेत्र की चांद दियर चौकी के पास बने एक ढाबे पर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे से दो शराब तस्करों के बीच हुए खूनी विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे सुबह की बतायी जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई होती है, जिसके बाद गोलीबारी भी की गई।