अंजड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चकेरी के ठीकरी मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के पास गुरुवार तड़के गठानों से भरा एक 16 चक्का ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे जाकर पलट गया। जिसमें 100 कपास की गठानें भरी हुई थी। ट्रेलर पलटने से एक स्ट्रीट लाइट के पोल तोड़कर रोड किनारे एक घुमटी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि ट्रेलर खंडवा से गठानें लेकर अंजड आ रहा था।