गुना कैंट थाना पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी का आरोपी पकड़ा है। 12 सितंबर को थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया, 9 अप्रैल 2023 को फरियादी विट्ठल अहिरवार निवासी कुसमोदा ने ₹4,19,572 लाख ऑनलाइन धोखाधड़ी की ने रिपोर्ट की। पुलिस ने तहकीकात की। 11 सितंबर 2025 को गुजरात के बड़ोदरा से आरोपी भावेश राजपूत सयाजीपुरा बड़ोदरा को गिरफ्तार किया, 12 सितंबर को जेल भेजा है।