शूलिनी मेले में कृषि उत्पादन की बेहतरीन प्रर्दषनी लगाने वालों को कृषि विभाग ने किया सम्मानित कृषि बीमा के बारे में किया जागरूक। विभाग के उपनिदेशक देवराज कशयप ने बताया कि युवा किसानों को कृषि के प्रति अग्रसर करने के लिए कृषि विभाग निरंतर प्रयासरत है। शूलिनी मेले में सर्वश्रेष्ठ फसलों की किस्मों की फसलें लगाने वाले किसानों को आज विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।