शिलाडीह में विहिप के द्वारा भव्य मंगला आरती । सभी धर्म के जनक सनातन धर्म है, जिसका ना आदि न अंत है, प्रांत मठ मंदिर प्रमुख मनोज पांडे।बड़े साजिश के तहत धर्मांतरण किया जा रहा है जिसे रोकना हम सबका दायित्व है,जिला मंत्री,अरविंद मेहता।बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार शाम 7:00 बजे भव्य मंगला आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया।