गौड़ा बौराम प्रखंड के कन्हैय पंचायत स्थित कन्हैय गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय से इंद्रकांत झा के खेत तक पी.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक श्रीमती स्वर्णा सिंह ने किया। यह 450 फीट लंबी सड़क 2024-25 में 7,80,600 रुपये की लागत से बनेगी।