मंगलवार की सुबह करीब साढे आठ बजे सिनाना गांव निवासी कंवरपाल हाइवे क्रास कर रहा था। उसी दौरान राग साइड से आ रहे सिलेंडर से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। आनन फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल बागपत में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टर युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं कोतवाली बागपत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।