ईद उल मिलादुन्नबी के मौके पर पटियाली कस्बा में शुक्रवार को जुलूस ए मुहम्मदी बड़े ही हर्षौल्लास और अकीदत की साथ निकाला गया। इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। जुलूस का आगाज कस्बा की जामा मस्जिद से हुआ। उलेमा और मौलानाओं ने हुजूर की शान में नाते पाक पढ़ी। वहीं नौजवानों ने हुजूर की आमद मरहबा के नारे बुलंद किए।