जिले में 18 बालू घाटों की नीलामी को लेकर समाहरनालय के सभागार में खनन पदाधिकारी विभूति कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय ठेकेदारों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में खनन पदाधिकारी ने बालू घाटों के नीलामी को लेकर ब्रीफिंग किया। बताया कि 18 बालू घाट को नीलामी के लिए एक ग्रुप बनाया गया है जिसमें दो करोड़ 50 लाख 23 हजार 770 घन फिट बालू है।