टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया | इस जांच अभियान के परिणामस्वरूप 101 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे | इस दौरान उनसे 31,200 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई.