यूरिया खाद की किल्लत से नागौद व उंचेहरा ब्लॉक के किसान लगातार परेशान हो रहे है।समोवार को सुबह से लाइन में लगे रहे,लेकिन यूरिया खाद कम होने की वजह से कुछ किसानों को मिली खाद।साथ ही टोकन मिलने के बाद कुछ किसानों को नही मिली यूरिया खाद,जिस वजह से किसान लौटे बैरंग।किसानों ने यूरिया खाद उपलब्ध कराने जिले के आला अधिकारियों से की मांग।