थाना फरह के गांव बलराई में रेलवे अंडरपास के नीचे एक बड़ा हादसा होने से टल गया बलराई गांव के चार दोस्त गाड़ी से सोमवार की रात गांव आ रहे थे अंडरपास के नीचे से गाड़ी निकली तभी पानी में डूब गई जैसे तैसे चारों की जान बची तो ग्रामीण दौड़े और बचाया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार की है परंतु समाधान नहीं हुआ लोग रास्ते से परेशान हैं अब वह न्यायालय की शरण लेंगे