खानपुर कस्बे में कस्बे वासियों ने आगामी राम कथा को लेकर राम सीता की प्रतिमाओं को आज सोमवार को कंधे पर उठाकर कस्बे में बिंदोरा निकाला गया। आयोजन समिति द्वारा राम कथा और समरसता महायज्ञ में लोगों को जोड़ने को लेकर एक महीने तक चलने वाले बिंदोरा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कस्बे के गोवर्धन नाथ मंदिर से माली मोहल्ला चतुर्भुज नाथ स्वामी मंदिर तक बिंदोरा निकाला गया।