डेहरी चौकी में बुधवार शाम एसपी की उड़नदस्ता टीम व क्राइम ब्रांच ने अवैध सट्टा दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने 15 हजार रुपए नकद और सट्टे की डायरियां बरामद की गई,बाग पुलिस ने मामला दर्ज किया था । मामले में सट्टा संचालक लक्की गुप्ता सहित 5 आरोपियों को गुरुवार शाम को तहसील न्यायालय दंडाधिकारी ने जेल भेजा है।