शनिवार की दोपहर 3 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण से वकीलों के एक दल ने मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता बी एल भास्कर ने बताया कि ज्ञापन में उन्होंने उच्च शिक्षा में एससी और एसटी जाति के छात्रों के लिए प्रवेश और छात्रवृत्ति के संबंध में अपनी मांगें रखी हैं।